मेरठ 19 दिसंबर (चमकता युग) ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय चेयरमैन अनिल कुमार आज़ाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल, वाईस चेयरमैन नवीन अग्रवाल, राष्ट्रीय संयोजक दीपक मित्तल, उपाध्यक्ष एस.के शास्त्री, विजेंद्र सिंह मान, राजस्थान राज्य के अध्यक्ष राज कुमार गौतम, महासचिव रविन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया। राजस्थान राज्य के पदाधिकारियों ने ए.आई.टी.डी.डब्लू.ओ के सदस्यों का स्वागत सम्मान किया। चेयरमैन अनिल कुमार आज़ाद ने बतलाया कि ऑल इंडिया टैंट डीलर्स वैलफेयर ऑर्गेनाइेशन (रजि.) पूरे भारतवर्ष के टैंट, कैटरिंग, इवेंट मैनेजर्स, कल्याण मण्डप, फार्म हाऊस इत्यादि सेवा देने वाले व्यवसायियों की सर्वाेच्च संस्था है, जो सोसायटी पंजीयन अधिनियम के अंतर्गत सोसायटी रजिस्ट्रार, दिल्ली के पास पंजीकृत है। (मई 2000 से पहले यही संस्था सन् 1995 से 2000 तक फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टैंट डीलर्स एसोसिएशन के नाम से कार्य करती थी)। संगठन पूरे भारतवर्ष के विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और धर्मों के लोग- जो टैंट व्यवसाय में लगे हैं और संगठन के सदस्य हैं उनके कल्याण के लिये कार्य करता है। संगठन एसोचौम का भी सदस्य है। सिनियर चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने सभी टेंट व्यवसाइयों व सदस्यों को एम.एस.एम ई, जी.एस.टी व अन्य सरकारी विभागों में अपने व्यवसाय को पंजीकृत कराने के लिए उनके फायदे बतला कर प्रेरित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने सभी व्यवसाइयों को एम.एस.एम.ई में पंजीकरण हेतु व बिल की जानकारी दी तथा महामंत्री सरदार करतार सिंह कोच्चर द्वारा तैयार की गई बुकलेट वाट्सएप्प पर दी। विपुल सिंघल ने इस मंच के माध्यम से केंद्र सरकार से टेंट व्यवसाइयों पर लगने वाले जी एस टी को 18% से घटाकर 5% किये जाने के लिए कहा साथ ही शादी विवाह में सरकार द्वारा लिए गए जी.एस.टी को शादी उपरांत कन्या को दिए जाने की बात कही। जिन कार्यक्रम में प्लास्टिक की कुर्सी तथा पाइप से टेंट तैयार कर कन्नात लगाई जाती है उन कार्यक्रम पर जी.एस.टी न लागये जाने की बात की। सरकारी कार्यक्रम जैसे चुनाव के दौरान किये जाने वाले काम पर से जी.एस.टी समाप्त किये जाने की मांग की। उपाध्यक्ष एस.एस शास्त्री ने सदस्यों से रहने तथा संगठन के उद्देश्यों व फायदों से सदस्यों को अवगत कराया। इस सभा में आल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन (रजि.) के चेयरमैन अनिल आजाद अध्यक्ष विपुल सिंघल, सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, दिल्ली टेंट फेडरेशन वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन एस.एस शास्त्री, अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मान, महासचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनीष यादव, मुख्य सलाहकार सुरेंद्र यादव पप्पी, शामियाना वेलफेयर एसोसिएशन पूर्वी दिल्ली से अध्यक्ष रामनाथ चड्डा, महासचिव किशन कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक अरोड़ा, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, प्रवेश कुमार, हरियाणा टेंट एसोसिएशन के चेयरमैन बनवारी लाल तथा टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार गौतम, प्रदेश महामंत्री रविंद्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र खंडेलवाल, संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा, सह सचिव बाबूलाल मीणा, सह संगठन मंत्री जाकिर हुसैन तथा समस्त पदाधिकारी गण व सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी, जिला महामंत्री रामअवतार मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीठा लाल समेत सेकड़ो टेंट व्यवसायी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment