मेरठ 19 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्विद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा काकोरी कांड के वीर अमर बलिदानियों को याद किया गया एवं संस्कृति विभाग में मां काली की स्वर्ण सृजित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ सुभारती के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने अमर बलिदानी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह एवं राजेन्द्र प्रसाद लाहिड़ी के चित्रों पर माल्यार्पण करके एवं माता की प्रतिमा सम्मुख दीप प्रज्जवन करके किया। स्वागत उद्बोधन में संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डा.विवेक संस्कृति ने काकोरी कांड के बलिदानियों को स्मरण किया एवं सभी अतिथियों का संस्कृति विभाग में स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए डा.अतुल कृष्ण ने कहा कि काकोरी कांड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण घटना थी जिसने अंग्रेजी हुकूमत की नींव को हिला दिया। अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह एवं राजेन्द्र प्रसाद लाहिड़ी ने अपने रक्त से इस भारत भूमि को सिंचित किया है। उनके बलिदान से हमेशा देश ऋणी रहेगा। मां काली की स्वर्ण सृजित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संस्कृति विभाग के सहायक श्री कुलदीप नारायण जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुभारती लॉ कॉलेज के डीन डा.वैभव गोयल भारतीय जी ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापक डा.मनोज त्रिपाठी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में अंकुर कुशवाहा, गौरव सिरोही, कमल राठी, नवजोत गोदारा, प्रशांत भारद्वाज, जसविंदर सिंह, नितिन पराशर, सोमिल अग्रवाल, अमित कुमार, सतेंद्र कुमार, हर्ष मालिक आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment