औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 09 दिसंबर (चमकता युग) विश्व हिंदु परिषद गौ रक्षा विभाग की औरैया जिला कार्यकारिणी टीम ने कंचौसी में चीफ ऑफ डिफेंस जरनल बिपिन रावत व उनके परिजन समेत 12 लोगों की मौत पर शोक सभा रखी। जिसमें विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग औरैया जिला संयोजक/प्रमुख पंकज सिंह भदौरिया ने चीफ ऑफ डिफेंस जरनल बिपिन रावत की मौत पर शोक व्याप्त करते हुए कहा कि तमिलनाडु में जो सेना के एक हैलीकॉप्टर क्रैश हादसे में तीनों सेना के चीफ ऑफ डिफेंस जरनल बिपिन रावत व उनके परिजन समेत 12 लोगों की मौत हुई है। वह बड़े दुखद और देश व देश की तीनों सेनाओं के लिए बहुत अशोभनीय घटना है।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। जिला प्रमुख ने ये भी कहा है कि जरनल बिपिन रावत देश व तीनों सेनाओं के लिए आन, बान व शान थे, जो कि अब हम सबके बीच नहीं रहे हैं, उन्हें हम सब देश वासी कभी नहीं भूल पाएंगे। जिला प्रमुख पंकज सिंह भदौरिया ने कहा कि हम और हमारा संघ विश्व हिंदु परिषद गौ रक्षा विभाग जरनल बिपिन रावत के परिवार के साथ खड़ा है। और शोक सभा में जरनल बिपिन रावत व उनके परिजन समेत 12 लोगों की आत्मा की शांति के लिए विश्व हिंदु परिषद गौ रक्षा विभाग औरैया जिला कार्यकारिणी टीम व सभा उपस्थिति सभी लोगों ने पाँच मिनट का मौन रखा। शोक सभा में विश्व हिंदु परिषद गौ रक्षा विभाग औरैया जिला संयोजक/प्रमुख पंकज सिंह भदौरिया, जिला सह संयोजक/सह प्रमुख शिव कुमार राजपूत, विश्व हिंदु परिषद गौ रक्षा विभाग औरैया जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार हिंदू विपिन गुप्ता जिला, वरिष्ठ स्वयं सेवक रवि कांत राजावत, महामंत्री अनुरूद्ध सिंह, जिला महासचिव अरूण सिंह उर्फ़ मुन्ना, जिला मंत्री विपिन यादव उर्फ गोलू यादव, जिला मंत्री राधे पोरवाल, जिला सचिव अरविंद कुमार, नीरज सिंह भदौरिया, चंद्रशेखर नाथ पंकज राजपूत अन्नु गुप्ता विनय राजावत, आदि सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment