Friday, 10 December 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जरनल बिपिन रावत व सैन्य अधिकारियों के बलिदान पर कैंडल मार्च निकाली दी श्रद्धांजलि।


औरैया (संवाददाता विपिन गुप्ता) 09 दिसंबर (चमकता युग) महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गाँव परौंख में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर  दुर्घटना में बलिदान हुए देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा जनरल रावत का निधन देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। एक ऐसी कमी जो शायद न पूरी हो सके। जनरल रावत हमेशा याद किए जाएंगे। उनको भारत का प्रत्येक नागरिक याद रखेगा। एक सामान्य गाँव से निकलकर भारतीय सेना के सबसे ऊंचे सैन्य अधिकारी के पद तक पहुँचने वाले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत उस विभूति पुरुष की तरह जाने जाएंगे। जिन्होंने भारत की सेनाओं को सशक्त करने, समन्वयित करने और देश की रक्षा के कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने को जीवन दे दिया। श्रद्धांजलि अर्पित करते समय उपस्थित कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की आंखे जनरल रावत के सम्मान में नम दिखीं। जिसमें प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक कुलदीप सिंह, सह संयोजक राहुल राठौर, लकी, अनुज, सुमित, प्रशांत, दीपांशु, गोविंद यादव, अंकित शर्मा के साथ सूरज, दीपक, आयुष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...