मेरठ 09 दिसंबर (चमकता युग) सरधना क्षेत्र के ग्राम रार्धना पुल के निकट दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर पर्स और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद उसे पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कपिल सोम पुत्र अनिल सोम निवासी ग्राम पाली ने बताया कि वह अपनी बाइक से खतौली क्षेत्र में एक शादी में शामिल होने के लिए गया था। जहां से दोपहर बाद वह अपने गांव लौट रहा था। कपिल के मुताबिक जब वह रजवाहे के रास्ते रार्धना पुल के पास कुटी के सामने पहुंचा, वहां पहले से ही खड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने हाथ देकर बाइक रुकवाई। बाइक रुकते ही बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर आतंकित करते हुए पर्स और मोबाइल लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। इसके बाद दो और फायर करते हुए बदमाश वहां से भाग निकले। घायल कपिल ने किसी प्रकार राहगीरों की मदद से परिजनों को सूचना देकर बुलवाया। परिजन उसे सरधना स्थित ईश्वर नर्सिंग होम लेकर आए। जहां से पहले उसे सी.एच.सी भेजा गया, जहां से उसे मेरठ के लिए भेज दिया गया। कपिल की माता सावित्री देवी ने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। इस घटना के संबंध में थाना पुलिस को अवगत करा दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment