Tuesday, 28 December 2021

कानपुर मेट्रो में सवार पी.एम, मोदी बोले आज यू.पी के लोग कह रहें है कि फर्क साफ है।

कानपुर 28 दिसंबर (चमकता युग) मंगलवार को यू.पी दौरे पर कानपुर मेट्रो ट्रेन का सफर कर इसकी सौगात कानपुरवासियों को दी है। पी.एम मोदी ने निराला नगर के रेलवे ग्राउंड की रैली में कहा कि कानपुर के लोगों के लिए ही खुशी का दिन नहीं है, वरुण देवता को भी इस खुशी में हिस्सा लेने का मन कर गया। पी.एम मोदी ने कहा कि कानपुर के लोगों का जो मिजाज है, जो कनपुरिया अंदाज है। जो उनकी हाजिर जवाबी है, उसकी तुलना ही नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पनकी वाले हनुमान जी के आशीर्वाद से यू.पी के विकास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ रहा है। कानपुर को मेट्रो की कनेक्टिविटी मिली है साथ ही बीना रिफाइनरी से भी कानपुर अब कनेक्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि यू.पी में पहले जिन लोगों ने सरकार चलाई, उन्होंने समय की अहमियत कभी नहीं समझी। 21वीं सदी के जिस कालखंड में यू.पी को जिस तेज गति से प्रगति करनी थी, उस अमूल्य समय को, अहम अवसर को पहले की सरकारों ने गंवा दिया है। हमारी सरकार सुनिश्चित करती है कि हम परियोजनाओं को प्रति शेड्यूल पूरा करें। कानपुर मेट्रो परियोजना हमारी सरकार के तहत शुरू हुई और हम इसका उद्घाटन भी कर रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे हमारे द्वारा शुरू किए गए थे और हमने उन्हें पूरा भी किया। पी.एम मोदी ने कहा कि जिस यूपी को कभी अवैध हथियारों वाली गैंग के लिए बदनाम किया गया था, वही उत्तर प्रदेश देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर बना रहा है। इसीलिए यूपी के लोग कह रहे हैं- फर्क साफ है। पी.एम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, वो बीते कालखंड में समय का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई में जुटी है। उन्होंने कहा कि हम डबल स्पीड से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीतें दिनों बक्से भरभर करके नोट मिले हैं, उसके बाद भी यह लोग यही कहेंगे की ये मोदी ने किया। उनके शासन में भ्रष्टाचार का इत्र उ.प्र में फैला था।वो सबके सामने आ गया है। जिससे उनके मुंह पर ताला लग गया है, नोटों का पहाड़ ही उनकी उपलब्धि और सच्चाई है। उ.प्र के योग सब समझ रहे हैं, उ.प्र की जनता विकास के साथ है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...