मेरठ 30 नवंबर (चमकता युग) भारतीय मतदाता संघ के तत्वावधान में दिव्यांग जनकल्याण समिति द्बारा आयोजित चौधरी चरण सिंह पार्क मेरठ में दूर दराज से आये दिव्यांग मातृशक्ति एवं दिव्यांगो ने राज्य एवं केन्द्र सरकार से माँग रखी की दिव्यांग आयोग का गठन हो और दिव्यांगों की पेंशन बढाई जाये। उनके लिये त्रृण की व्यवस्था बिना ब्याज हो शिक्षा निशुल्क हो ऐसी मुख्य पाँच माँगे रखी और डी.एम प्रतिनिधि एस.डी.एम को ज्ञापन दिया। भारतीय मतदाता सघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुए कहा है की मेरे दिव्यांग भाई बहन तन से दिव्यांग है मन से दिव्यांग नही है और अब ये पीछे हठने वाले नही है। अपने हक के लिये लड़ेगे और अपनी मांगों को मनवाकर ही दम लेगे। चाहे इसके लिये आंदोलन भी करना पडे और वक्ताओं ने भी विचार रखे कार्यक्रम मे मोहसिन दिव्यांग सभी के लिये आर्कषण का केन्द्र रहा अमित शर्मा, संजय तोमर, वैध सुरेश कुमार, दीपक मलिक, ज्योति तालियान आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान भारतीय मतदाता संघ परिवार की और से सभी दिव्यागों की राशन और नये साल का कलेंडर दिया। जिसमे करीब पाँच सौ की संख्या रही जो अपनी-अपनी ट्राईसाइकिल से धरना स्थल पर पहुंचे और अपनी मांगों की आवाज को बुलंद किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग मातृशक्ति मौजूद रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment