मेरठ 16 दिसंबर (चमकता युग) मेरठ के जानी में मुकदमें बाजी में मां-बेटी ने पूर्व प्रधान तेजपाल सिंह सैनी क़ो मारा है। जेल जाने से पूर्व मां बेटी बोली की उनको पूर्व प्रधान की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। तेजपाल क़ो नहीं मारते तो वह हमें मरवा देता। उसके खिलाफ दर्ज केस ट्रायल पर आ गया था। इसके पश्चात से तनाव बढ़ता जा रहा था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानी थानाक्षेत्र के किठौली गांव के पूर्व प्रधान तेजपाल सिंह सैनी मंगलवार दोपहर बाइक पर गन्ना सोसाइटी मेरठ जा रहे थे, तभी नंगला गांव स्थित मंदिर के पास गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद एक महिला अपनी बेटी को लेकर जानी थाने में पहुंची और बोली हमने पूर्व प्रधान की हत्या कर दी। बुधवार को दोनों को जेल भेजा गया। एस.पी देहात केशव कुमार ने बताया कि हत्या में नामजद युवती के साथ पांच साल पहले दुष्कर्म की वारदात की गई थी। जिसमें तेजपाल सिंह और उसके बेटे अंकित के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दूसरा मुकदमा टी.पी नगर थाने में दर्ज हुआ था। तेजपाल ने भी परिवार की एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास होने का आरोप लगाकर मां-बेटी के परिवार के लोगों को नामजद कराया था। तीनों मुकदमे कोर्ट में चल रहे हैं। दुष्कर्म का मुकदमा ट्रायल पर आ गया है। इसे लेकर दोनों के बीच समझौते की बात चली थी, लेकिन नतीजा नहीं निकला। अब दोनों पक्ष एक-दूसरे को हत्या करने की धमकी देने लगे थे। इससे पहले कि तेजपाल कुछ करते मां-बेटी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता के मामा को भी पकड़ा हुआ है। जिसकी निशानदेही पर जानी पुलिस दबिश देने में लगी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच लोग नामजद हुए हैं। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल आरोपी मां-बेटी ने थाने में पहुंचकर सरेंडर करने के साथ पुलिस को सौंप दी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment