मोदीनगर 16 दिसंबर (चमकता युग) महिला पहलवान कुमारी अंजलि चिकारा द्वारा राज्य सीनियर महिला कुश्ती चैंपियनशिप आजमगढ़ मे तृतीय स्थान प्राप्त किया था। उनके कोच जितेन्द्र सिंह ने अंजलि को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया था। इसलिए अंजलि चिकारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे कुमारी अंजलि चिकारा व उनके कोच जितेन्द्र सिंह को फूलमाला पहनकर व सम्मान प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा कुश्ती करना बहुत ही कठिन खेल है पहलवान बनाने की लिए बहुत तपस्या करनी पड़ती हैं। लडकियों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता मे पदक जीतना बहुत बडी बात है। आज कल तो लडके भी कुश्ती करने से दूर भागते हैं पहले प्रत्येक गांव में कुश्ती अखाड़े होते थे दंगल होते थे प्रत्येक गांव मे दर्जनों पहलवान होते थे। लेकिन आज गांवों मे दंगल व पहलवान दिखाई ही नही देते है। गांवों मे नशे का बहुत चलन हो गया है। युवाओं को नशे से दूर करने के लिए खेलों से जोडना बहुत जरूरी है। रोरी गांव मे जल्द ही कुश्ती दंगल कराया जायेगा। हम सभी ग्रामीण कुमारी अंजलि चिकारा के उज्जवल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। वो देश का व अपने परिवार का नाम रोशन करें। सम्मानित करने वालों मे सरोज देवी, चंचल चौधरी, गंगाराम चौधरी, अमरजीत, संदीप, आर्यन श्योराण, विक्की आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment