मेरठ 20 दिसंबर (चमकता युग) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जनपद में मंगलवार (21 दिसंबर) को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर दंपति को परिवार नियोजन के लाभ और साधनों की जानकारी दी जाएगी। हौसला साझेदारी में शामिल निजी चिकित्सालयों पर भी खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अखिलेश मोहन ने बताया कोविड 19 प्रोटोकाल के तहत 21 दिसंबर को होने वाले खुशहाल परिवार दिवस में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से तैयारियां की गयी हैं। खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया जाना है। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एच.आर.पी), वाली महिलाएं होंगी। इस समूह में ऐसी महिलाएं होंगी जिनका प्रसव एक जनवरी 2021 के बाद हुआ हो। दूसरे लक्षित समूह में एक जनवरी, 2021 के बाद विवाहित दंपति और तीसरे समूह में ऐसे दंपति को शामिल किया गया है, जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं। सी.एम.ओ ने बताया खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है। जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले खुशहाल परिवार दिवस का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा.पूजा शर्मा ने बताया खुशहाल परिवार दिवस के सफल आयोजन के लिये आशा, आंगनबाड़ी व ए.एन.एम को लगाया गया है। वह स्वास्थ्य केन्द्रों पर दंपत्ति को लेकर पहुंचेंगी। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (एम.ओ.आई.सी) को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने यहां पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन कर दंपत्ति को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया खुशहाल परिवार दिवस पर दो बच्चों के जन्म के बीच तीन वर्ष का सुरक्षित अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की जानकारी दी जाती है। महिलाओं के लिए गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा, आई.यू.सी.डी और पी.पी.आई.यू.सी.डी की सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जाती है। परिवार पूरा कर चुके योग्य दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन (नसबंदी) अपनाने की सलाह दी जाती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment