मेरठ 10 दिसंबर (चमकता युग) थाना परतापुर के शताब्दी नगर में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक युवक का शव पेड से लटका मिला। मौके पर पहुुंची पुलिस ने शव नीचे उतार कर पी.एम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परतापुर के गगोल रोड पर झुग्गी झोपड़ी में विजय अपने छोटे भाई सोनू और मां सुमित्रा के साथ रहता था। यह लोग राजस्थान से मेरठ आए थे। पुलिस के मुताबिक शराब पीने को लेकर विजय व उसके भाई सोनू का आपस में झगड़ा हो गया था जिसके चलते मां ने विजय को डांट दिया था। इससे परेशान होकर विजय ने शताब्दी नगर सेक्टर 4 में जंगल में जाकर एक पेड़ से लटककर जान दे दी। घटनास्थल पर पहुंचे जीजा जगदीश का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते विजय ने खुदकुशी की। पुलिस का कहना है कि पेड़ पर लटके शव की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे। करीब एक घंटे बाद शव की पहचान विजय के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक को शव जिस तरह से पेड से लटका हुआ था उसे देखकर कर तो ऐसा लगता है जैसे किसी ने उसकी हत्या कर दी हो।आत्महत्या दिखाने के लिये शव को पेड से लटका दिया हो। पुलिस हर एंगल से जांच पडताल करने में जुटी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment