Friday, 7 January 2022

हवा बूंदाबादी से सर्दी बड़ी 12 घंटे से बिजली गुल।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 06 जनवरी (चमकता युग) कंचौसी व आस-पास बुधवार सुबह से बादल छाने हलकी सर्द हवा चलने व रूक-रूक कर हो रही हल्की बारिश से सर्दी का प्रकोप अधिक बड़ गया है। इसी बीच पिछली आधी रात से बिजली आपूर्ति बाधित होने से बिहारीपुर सब स्टेशन से जुड़े दो दर्जन गाँव व कस्बे में आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। विभागीय अधिकारी 33 के.बी.ए असेनी ककोर मैन लाइन में रात से हुये फालट को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। लोग ठंड से बचने के लिए घरों से कम संख्या में बहार दिखाई दे रहे हैं। सब से अधिक परेशानी पशुओं व दैनिक मजदूरों फेरी लगाने वालो में देखी जा रही है। बाजार में चहल-पहल बहुत कम है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक शासन द्वारा न अलावा जलाये गये हैंं न बेसहारा लोगों में कम्बल वितरण किये गये है। किसान रमाकांत, प्रेमचंद, रामबाबू, सियाराम, उमाशंकर, सुदेश चंद्र, रघुवीर सिंह आदि बारिश से गेहूँ को लाम तो आलू चना लाही टमाटर आदि के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...