Sunday, 23 January 2022

श्रीनाथजी कॉलेज के मैदान पर चल रहे दो दिवसीय टेस्ट कप अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का द्वितीय सेमीफाइनल का मैच हुआ।

मेरठ 22 जनवरी (CY न्यूज) परतापुर स्थित श्रीनाथजी कॉलेज के मैदान पर चल रहे दो दिवसीय टेस्ट कप अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का द्वितीय सेमीफाइनल का मैच एस.बी.एम क्रिकेट एकेडमी व शांतिनिकेतन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमे एस.वी.एम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रथम पारी में 53 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे रक्षम नेगी 77 रन, हर्षित 25 व कुणाल तंवर ने 24 रन बनाए। शांतिनिकेतन के गेंदबाज निशांत जिंदल 5 व बल्लू अदनान गगनदीप ने एक-एक विकेट लिया। शांतिनिकेतन ने अपनी पहली पारी में 44 ओवरों में 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निशांत जिंदल 44 रन, शानीब खान 34 व प्रिंस ने 25 रन बनाए। एस.वी.एम के गेंदबाज कुणाल तंवर, संयम शर्मा ने 4-4 व स्पर्श भारद्वाज ने एक विकेट लिया। मैच का परिणाम ड्रॉ रहा 13 रनों की प्रथम बढ़त के आधार पर एस.वी.एम क्रिकेट एकेडमी को विजय घोषित किया गया। इस जीत के साथ एस.वी.एम क्रिकेट एकेडमी फाइनल में प्रवेश कर गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे निशान जिंदल, बेस्ट बैट्समैन रक्षम नेगी, बेस्ट बॉलर कुणाल तंवर को कॉलेज के अध्यापक राहुल रत्नेश संदीप नरेंद्र व कोच मोहित चौहान ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी व एस.वी.एम क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...