Saturday, 22 January 2022

ई-संजीवनी एप पर घर बैठे चिकित्सकों से लें निशुल्क परामर्श।

होम आइसोलेशन मरीजों के लिये बनाये गये संजीवनी एप की सेवा लेने के मामले में मेरठ टॉप पर।

मेरठ 21 जनवरी (CY न्यूज) क्या आप या आपके परिवार में किसी को कोविड के लक्षण हैं या होम कोरेंटाइन में हैं और अस्पताल नहीं जाना चाहते हैं, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। बस फोन उठाएं और ई-संजीवनी एप के माध्यम से मंडलीय चिकित्सालय के विशेषज्ञों से घर बैठे कोविड संबंधित परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। ई-संजीवनी ऐप पर चिकित्सकीय परामर्श लेना बहुत आसान है। आइए हम  बताते हैं आप किस प्रकार इसकी सुविधा ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई-संजीवनी एप इंस्टॉल करें या गूगल क्रोम ब्राउजर द्वारा डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ई संजीवनी ओ.पी.डी डॉट इन (www.esanjeevaniopd.in) पर जाएं। एप या वेबसाइट पर जाकर पेशेंट रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें, अपना राज्य चुनें, जनरल ओ.पी.डी के अंतर्गत कोविड ओ.पी.डी का चयन करें, मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओपीटी पर क्लिक करें। छह अंकों का ओ.टी.पी दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें। पंजीकरण के बाद जेनरेट टोकन बटन पर क्लिक करके टोकन बनायें। टोकन नंबर प्राप्त होने की सूचना मिलने पर टोकन नंबर और मोबाइल नंबर की सहायता से पेशेंट लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से सलाह लें। सबसे अंत में ई प्रिस्क्रिप्शन पर्चे को डाउनलोड करें। अब आसानी से चिकित्सक द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार उपचार करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कोविड के दौरान ई-संजीवनी ओ.पी.डी होम आइसोलेशन मरीजों के लिये संजीवनी एप बना हुआ है। इसे घर बैठे लोग बिना अस्पताल जाए चिकित्सकों की सलाह लेकर अपना उपचार करा रहे हैं। दो शिफ्टों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें तीन-तीन चिकित्सक दो शिफ्टों में डयूटी  कर रहे हैं। उन्होंने बताया 17 जनवरी तक 93427 होम आइसोलेशन मरीज ई-संजीवनी ओ.पी.डी का लाभ ले चुके हैं। पूरे प्रदेश में मेरठ टॉप बना हुआ है। दूसरे नंबर पर अयोध्या है जहां पर 93411 मरीज देखे गये हैं। तीसरे स्थान पर बारबंकी है, जहां 69417 मरीज ई-संजीवनी ओ.पी.डी में देखे जा चुके हैं। मेरठ मंडल में बुलंदशहर में 49174 मरीज देखे जा चुके है। उन्होंने होम आइसोलशन वाले मरीजों से अपील की है कि वह ई-संजीवनी ओ.पी.डी की सहायता लेकर अपना उपचार करायें। अस्पताल जाने से बचें ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...