मेरठ 20 जनवरी (CY न्यूज) कांग्रेस ने प्रत्याशियों की गुरुवार को दूसरी सूची जारी की। इसमें कुल 41 प्रत्याशी घोषित किए, इसमें 15 महिलाओं को टिकट दिए हैं। मेरठ की सात विधानसभा सीटों में से शेष पांच सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। शहर सीट से नगर निगम उपाध्यक्ष रंजन शर्मा, कैंट से पार्टी जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, दक्षिण से नसीम सैफी को प्रत्याशी घोषित किया। सरधना सीट से सैय्यद रिहानुद्दीन और सिवालखास सीट से जगदीश शर्मा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जिले के सात में पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए। हस्तिनापुर से फिल्म अभिनेत्री अर्चना गौतम और किठौर से डा.बबीता गुर्जर को पहली सूची में ही प्रत्याशी घोषित कर दिया। गुरुवार को दूसरी सूची में 41 प्रत्याशियों की घोषणा की, इसमें 15 महिलाओं को टिकट किए। पार्टी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिए जाने के किए वादे को पूरा किया। दोनों सूचियों में घोषणा का पूरा किया। दूसरी ओर गुरुवार को घोषित किए गए कांग्रेस के पांचों प्रत्याशियों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन लिए और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा कराया। कांग्रेस के छह विधानसभा सीटों के प्रत्याशी शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment