Saturday, 22 January 2022

चीनी से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल।

मेरठ/सरधना 21 जनवरी (CY न्यूज) शुक्रवार की सुबह मेरठ-बड़ौत रोड पर चीनी से भरा हुआ ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गया। हादसे में जहां चालक घायल हो गया। वही ट्रक में भरी चीनी रोड पर फैल गई। जिसे कुछ लोग उठाकर भी ले गए हालांकि बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने चीनी को ट्रक में लदवाया और ट्रक रोड से हटा कर जाम खुलवाया। इस संबंध में चालक विशाल ने बताया कि वह गजरौला से चीनी लेकर बडोत जा रहा था। ज्यादा धुंध ओर कोहरा होने के कारण सामने से ट्रैक्टर ट्रॉली दिखाई नहीं दिया। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मार्ग चालू कराया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...