Saturday, 22 January 2022

गठबंधन प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने किया नामांकन दाखिल।

मेरठ 21 जनवरी (CY न्यूज) शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन कई पार्टियों के प्रत्याशियों ने मेरठ कमिश्नरी में अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया। नामांकन करने वालों में गठबंधन की प्रत्याशी तथा पूर्व विधायक चौधरी चंद्रवीर की पुत्री मनीषा अहलावत भी रही जिन्होंने अपने समर्थकों एवं सपा तथा रालोद नेताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि मनीषा अहलावत विधानसभा क्षेत्र मेरठ कैंट से गठबंधन की दावेदार हैं रालोद एवं सपा गठबंधन के जयंत चौधरी एवं अखिलेश यादव ने उनके ऊपर अपना पूर्ण विश्वास जताते हुए उन्हें मेरठ कैंट का प्रत्याशी घोषित किया है। इस अवसर पर मनीषा अहलावत ने बताया कि वह ग्रामीण परिवेश में पली है एवं शहरी क्षेत्र में भी उनकी पढ़ाई लिखाई हुई है।  जिस कारण वह शहर और गांव के परिवेश से भली-भांति परिचित हैं। एम.बी.ए पास मनीषा अहलावत सरधना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चंद्रवीर की पुत्री है। नामांकन के अवसर पर उनके साथ जहां समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह रहे वही राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष मतलूब गोड़ भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोकदल के पुराने और दिग्गज डा.राजकुमार सागवान ने भी मनीषा अहलावत को अपना आशीर्वाद दिया। इसके अलावा सुनील रोहटा, सरधना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतुल प्रधान, विनय मल्हपुर, आरती मलिक, सर्वेश पुंडीर तथा राष्ट्रीय लोकदल महिला मोर्चा की संगीता दोहरे, भी मौजूद रही। नामांकन से पूर्व मनीषा अहलावत ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनका आशीर्वाद लिया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...