Thursday, 20 January 2022

नहर पुल पर लगे जाम में डेढ़ घंटे फसी रही रोडबेज बस।

औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 19 जनवरी (CY न्यूज) कंचौसी रेलवे क्रासिंग के बाद अब नहर पुल पार करने में वाहनों के साथ पैदल राहगीरों को घन्टो का समय लगना आम बात हो गई है। बुधवार दोपहर बाद रसूलाबाद की तरह से आ रहे खाली डम्पर दूसरी तरफ से जा रहे लोड ट्रक में फंस जाने से लम्बा जाम लग गया। जिसमें औरेया से लहरापुर जा रही प्रदेश परिवहन निगम की बस एक घन्टा से अधिक समय तक खड़ी रही। जिससे दोनों तरफ लम्बा जाम लगा रहा। जिसे कंचौसी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँच कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल सका।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...