मेरठ 18 जनवरी (CY न्यूज) जनपद मेरठ में सर्विलांस टीम जनपद मेरठ व आबकारी टीम व थाना कंकरखेडा पुलिस मेरठ द्वारा दिंनाक 17.01.2022 की रात्रि मे दो टैंकरो मे भरी 70 हजार लीटर एकस्ट्रा नेचुरल एल्कोहल (ई.एन.ए) भरकर अलीगढ की वेब डिस्टलरी को जाने वाले टैंकरो में ड्राईवरो द्वारा रास्ते में ई.एन.ए निकालकर अवैध शराब का धंधा करने वालो को बेचना है ,सूचना प्राप्त हुई जिसमें मौके पर ही ए.एन.ए चोरी करने वाले व अवैध शराब का धंधा करने वालो को मोके से पकड लिया गया। इस कार्यवाही में दो टैकर यू.पी 17 ए.टी 8480 व यू.पी 17 ए.टी 8558 में भरी 70 हजार लीटर ई.एन.ए व दो सेन्ट्रो कार यू.पी 14 ए.एन 3994 व यू.पी 12एल 4296 तथा 12 जरी कैनो में भरी हुई बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध में थाना कंकरखेडा पर मु.अ.सं 30/2022 धारा 379/420/120बी भादवि व मु.अ.सं 31/2022 धारा 60/72 आबकारी अधि.बनाम 1.विश्वास कुमार पुत्र जसवंत सिंह आजमपुर मूलरसम दोघट बागपत, 2.करनैल सिंह पुत्र बक्शीश सिंह नि.चकफेरी रसूलपुर आबाद थाना अफजलगढ बिजनौर, 3.आलोक सिंह पुत्र राजवीर सिंह नि. दौराला थाना दौराला मेरठ, 4. समयदीन पुत्र शेरदीन नि. जगमोहन नगर दौराला रोड थाना सरधना मेरठ, 5.सोनू सैनी पुत्र रामवीर नि.लावड रोड ग्राम अझौता थाना दौराला मेरठ, 6. कुलदीप पुत्र नि.अझौता मेरठ, 7. अपिल बोहरा पुत्र महेन्द्र बोहरा नि.पंजाबी बाग दक्षिण दिल्ली, 8. आसवक दौराला शुगर मिल इंचार्ज नि.दौराला शुगर मिल दौराला मेरठ के विरुद्ध अभियोग पजीकृत किया गया है । तथा आसवक दौराला क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक/अधिकारी जिसके कार्यक्षेत्र में दौराला शुगर मिल आती है की भूमिका की भी जांच की जा रही है। मौके से 4 अभियुक्तगण 1.विश्वास कुमार पुत्र जसवंत सिंह आजमपुर मूलरसम दोघट बागपत, 2.करनैल सिंह पुत्र बक्शीश सिंह नि.चकफेरी रसूलपुर आबाद थाना अफजलगढ बिजनौर, 3.आलोक सिंह पुत्र राजवीर सिंह नि.दौराला थाना दौराला मेरठ, 4.समयदीन पुत्र शेरदीन नि. जगमोहन नगर दौराला रोड थाना सरधना मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment