Wednesday, 19 January 2022

धर्मकांटा लूट प्रकरण।

ट्रक चालक ने करवाई थी लूट, चार को दबोच। 

मेरठ 18 जनवरी (CY न्यूज) पांच दिन पूर्व मेडिकल थाना क्षेत्र में धर्मकाटे की लूट का मंगलवार को खुलासा कर दिया है। ट्रक चालक ने ही धर्म कांटे पर लूट की साजिश रची थी पुलिस ने इस मामले में चार बदमाशो को गिरफ्तार करते हुए लूटी गयी रकम से 66 हजार रूपये बरामद कर लिए है। पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए एस.एस.सी प्रभाकर चौधरी व एस.पी सिटी विनीत भटनागर ने संयुक्त रूप से बताया कि गत 13 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने जाग्रति विहार उपेश अग्रवाल के मंगल पांडे धर्मकांटे पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए 3.20 लाख रूपये लूट लिये थे। उन्होने बताया कि इस मामले में बडौत निवासी भूदेव उर्फ अक्की, निशांतस व युमना विहार निवासी करन को गिरफ्तार किया गया। पकडे गये आरोपियों के पास से लूट में उपयोग में लाई गई बाइक, दो तंमचे, कारतूस ओर लूटी गयी रकम में से 66 हजार रुपए बरामद किया। उन्होंने बताया लूट की घटना की स्क्रिप्ट ट्रक चालक वाजिद ने रची थी। वाजिद पहले धर्म कांटे पर रोड और डस्ट उतारने का काम करता था। जहां पर उसकी मुलाकात भूदेव व अक्की से हुई। वाजिद 307 के मामले में जेल चला गया था। उन्होने बताया लूट की घटना से पूर्व रैकी गयी गयी। उन्होने बताया लूट की घटना के बाद सभी ने बडौत में दावत उडाई। रकम को आपस में बांट लिया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...