Friday, 28 January 2022

कंकरखेडा के रामनगर भाजपा के योगी ने मांगे वोट।

हस्तिनापुर में सपा पर बोला हमला।

मेरठ 28 जनवरी (CY न्यूज) शुक्रवार को मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कालेज को निरीक्षण करने के बाद कार से दोपहर को रामनगर में पहुंचे। केसरिया रंग के गुब्बारों से सजी सड़क के दोनों किनारों पर लोगो की जबरदस्त भीड़ जमा थी। योगी के पहुँचते ही भीड़ योगी की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गई। भीड़ को काबू में करने के लिए एसपीजी और स्थानीय पुलिस के पसीने छूट गए। फूलों की वर्षा होती रही और जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। आखिर में योगी आदित्यनाथ रामनगर में पांच परिवारों से मिले। पांच साल के बच्चे बसन्त के गले में योगी आदित्यनाथ ने माला डाली। योगी को अपने बीच पाकर रिया चौहान और उसकी मम्मी मीता चौहान बेहद खुश थी। सभी परिवारों ने कहा कि योगी ने जितना काम किया है उतना किसी ने न तो किया है और न ही कोई करेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंकरखेड़ा के रामनगर की गलियों में घूमे और मतदाताओं से जनसंपर्क किया। 

हस्तिनापुर में योगी ने बोला सपा पर हमला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तिनपुर में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बिजली नहीं आती थी लेकिन अब बिजली फ्री करने का वादा कर रहे है जो अब चुनावी ही रह जाएगा।अयोध्यापुरी स्थित मोती धनुष मंडप में आयोजित प्रभावी मतदाता संवाद में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता। सपा सरकार में दंगाइयों का सम्मान किया गया। उस दौरान महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का किसी ने ख्याल नहीं किया। अब भाजपा के 5 सालों का फर्क साफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सालों में 45,00000 लाख गरीबों को आवास देकर सबको सुरक्षा सबको सम्मान की भावना से काम किया। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार ही काम कर सकती है। उन्होंने किसानों की नब्ज पर हाथ रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही किसानों को 14 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान मिल रहा है। उन्होंने सभी से मतदान के दिन पहले मतदान बाद में जलपान करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...