Sunday, 23 January 2022

चुनाव संबंधी किसी प्रकार की शिकायत इन प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर पर करें या सर्किट हाउस में मिले।

मेरठ 22 जनवरी (CY न्यूज) जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के.बालाजी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षकों व पुलिस प्रेक्षक की तैनाती कर दी गयी हैं। मेरठ जिले की विधानसभा क्षेत्र 43.सिवालखास के लिए डा.के.भास्करण आई.ए.एस, 44.सरधना व 47.मेरठ कैन्ट के लिए रमेश वर्मा आई.ए.एस, 45.हस्तिनापुर के लिए राजेश्वर गोयल आई.ए.एस, 46.किठौर के लिए अजय कुमार गुप्ता आई.ए.एस, 48.मेरठ व 49.मेरठ दक्षिण के लिए अजय कुमार बिष्ट आई.ए.एस तथा पुलिस प्रेक्षक रंजीत कुमार मिश्रा आई.पी.एस की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी मतदाता व प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रेक्षकों से संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है। सिवाल खास विधानसभा उन्होने बताया कि 43.सिवालखास के लिए सामान्य प्रेक्षक डा.के भास्करण है जिनका मोबाइल नं.9068720343 है। इनके लायजन अधिकारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा है जिनका मोबाइल नं.9454468510 है। सामान्य प्रेक्षक सर्किट हाउस मेन कक्ष सं.02 में है। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से प्रात: 11:00 बजे से 12:00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है। सरधना विभानसभा 44.सरधना व 47.मेरठ कैन्ट के लिए सामान्य प्रेक्षक रमेश वर्मा हैं। जिनका मोबाइल नं.9068720344 है। इनके लायजन अधिकारी उप निबंधक चतुर्थद्ध आशुतोष कुमार त्रिपाठी है जिनका मोबाइल नं.9557561910 है। सामान्य प्रेक्षक सर्किट हाउस मेन कक्ष सं.05 में है। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से प्रात: 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है। हस्तिनापुर विधानसभा जिलाधिकारी ने बताया कि 45.हस्तिनापुर के लिए सामान्य प्रेक्षक राजेश्वर गोयल हैं। जिनका मोबाइल नं.9068720345 है। इनके लायजन अधिकारी उप निबंधक मवाना शांतिभूषण चौबे हैंए जिनका मोबाइल नं.9312004155 है। सामान्य प्रेक्षक राजेश्वर गोयल सर्किट हाउस एनेक्सी कक्ष सं0.07 में है। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से प्रात:10:00 बजे से 11:00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है। किठौर विधानसभा के लिए प्रेक्षक 46.किठौर के लिए सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता हैं। जिनका मोबाइल नं.9068720346 है। इनके लायजन अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा आशीष सिंह गौर है। जिनका मोबाइल नं.7408407598 है। सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता सर्किट हाउस मेन कक्ष सं.03 में है। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से अपरान्ह 03:00 बजे से 04:00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है। मेरठ शहर और मेरठ दक्षिण विधानसभा

जिलाधिकारी ने बताया कि 48.मेरठ व 49.मेरठ दक्षिण के लिए सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार बिष्ट है जिनका मोबाइल नं0.9068720347 है। इनके लायजन अधिकारी उप निबंधक तृतीयद्ध हर्षवर्धन यादव हैं। जिनका मोबाइल नं.9415765280 है। सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार बिष्ट सर्किट हाउस मेन कक्ष सं.04 में हैं। मतदाता व प्रत्याशी प्रेक्षक से अपरान्ह 03:00 बजे से 04:00 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या या सुझाव दर्ज करा सकते है। ये हैं पुलिस के प्रेक्षाक जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस प्रेक्षक रंजीत कुमार मिश्रा का मोबाइल नं.9068720348 है। इनके लायजन अधिकारी उप निबंधक चिट्स एंड फंड सोसायटी अरविन्द सिंह हैं। जिनका मोबाइल नं0.9415259026 है। पुलिस प्रेक्षक रंजीत कुमार मिश्रा सर्किट हाउस एनेक्सी कक्ष सं.08 में है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...