मेरठ 04 फरवरी (CY न्यूज) किठौर विधानसभा के सिसोली मंडल में एक जनसंपर्क सभा का आयोजन दलित समाज ने किया। इसमें क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विधायक सत्यवीर त्यागी का दलित समाज ने शॉल उढाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। सभा में उपस्थित डा.चरण सिंह लिसाड़ी( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा) ने अपने विचारों में कहा की समस्त दलित समाज का मान, सम्मान अब भाजपा पार्टी में है। सभा के मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा पार्टी में हर जाति वर्ग विशेष का सर्वाेच्च सम्मान है। प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही, सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दलित समाज तक व उनके परिवारों तक पहुंच रहा है। अब भाजपा में प्रत्येक पिछड़े वर्ग को सम्मान जनक नजरों से देखा जाता है। अब प्रत्येक दलित परिवार में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, कोरोना वैक्सीन, मुफ्त बिजली कनेक्शन, शुद्ध आरो वाटर सप्लाई, प्रत्येक परिवार को मुफ्त गैस चुला कनेक्शन, आर्थिक मदद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजी जा रही है। उपस्थित बैठक में विमला जाटव (भाजपा, जिला मंत्री) ने अपने संबोधन में कहा की दलित परिवार की बहन बेटियां भाजपा में सुरक्षित है, पूर्व की सरकारों में उनके साथ अत्याचारों की घटनाएं रोज अखबारों में छपती थी। सिसौली में हुई दलित समाज की सभा में समस्त बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी को आगामी 10 फरवरी के दिन रिकॉर्ड तोड़ मतदान करने हेतु समस्त दलित समाज में संकल्प लिया उपस्थित रहे विमला जाटव, जिला मंत्री भाजपा, भूषण प्रधान मुरलीपुर, ऋषभ गौतम महामंत्री युवा मोर्चा, नवदीप बेनीवाल, महामंत्री एस.सी मोर्चा एवं नीतू सेन कार्यकर्ता दलित महासभा उत्तर प्रदेश।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment