मेरठ 04 फरवरी (CY न्यूज) शुक्रवार के दिन भारतीय जनता पार्टी ने समस्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में, प्रत्येक विधानसभा सीट पर एल.सी.डी के माध्यम से वर्चुअल जन चौपाल का आयोजन किया। जिसे किठौर विधानसभा क्षेत्र के खरखौदा, माछरा, रजपुरा ब्लॉक में सैकड़ों जनमानस के साथ देखा गया। तथा जन चौपाल के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओजस्वी विचारों को सुना। प्रधानमंत्री ने भारत की बढ़ती तकनीकी सुरक्षा अर्थव्यवस्था, चिकित्सा, कोरोना दौर से उभरने पर प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भी संबोधन में कहा कि अब समूचे प्रदेश में दंगे नहीं होते, किसी भी जनपद में कानून तोड़ने वाले दंगाई, गुंडे, माफियाओं पर बाबाजी के बुलडोजर चलते हैं। उनसे कार्य क्षति की भरपाई के लिए उनके संपत्ति कुर्की करके वसूली की जाती है। जनसंपर्क अभियान में मिल रहे भारी समर्थन उमड़ रहे जनसैलाब को देखकर लग रहा है। आगामी 10 फरवरी को रिकार्ड तोड़ मतदान होने जा रहा है। आज प्रत्येक जाति धर्म की जनता के लोगों के साथ सैकड़ों की संख्या में जनमानस मौजूद रहा। जनसंपर्क अभियान रजपुरा ब्लाक के आलमपुर, जिठौली, मुरलीपुर, सिसोली, भगवानपुर, मऊखास, खेड़की, गढी सहित अन्य ग्राम पंचायतों में बैठक जनसंपर्क किया। साथ रहे चरण सिंह लिसाडी (प्रदेश कार्यकारणी सदश्य, भाजपा), बिमला जाटव (जिला मंत्री), भूषण प्रधान, रोबिन गुज्जर, पप्पू गुज्जर धनतला, कौशल चौहान (रजपुरा, ब्लॉक प्रमुख), अमित धनतला, बृजेश चौहान मंडल अध्यक्ष रजपुरा, दुष्यंत तोमर (सदश्य, जिला पंचायत), सबोध शर्मा, चौ. भोपाल सिंह, राकेश सिंह बाबा, धर्मेंद्र खटाना, नवदीप बैनीवाल, विशाल चौधरी पसवाड़ा, रमन कौशिक, संजय प्रजापति एवं समस्त देवतुल्य कार्यकर्ता।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment