बुजुर्ग और दिव्यांग उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ।
मेरठ 11 फरवरी (CY न्यूज) 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हर व्यक्ति को कोविड रोधी टीका लगवाना जरूरी है। टीकाकरण का ही असर है कि इस बार कोविड की लहर में लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं हुए। कोई व्यक्ति यदि टीकाकरण केंद्र तक जाने में समर्थ नहीं है तो चिंता न करें स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को घर पर टीकाकरण की सुविधा मुहैया करा रहा है। दिव्यांग और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो किसी बीमारी से भी ग्रस्त हैं इस सुविधा का घर बैठे लाभ ले सकते हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एम.ओ डा अखिलेश मोहन ने दी। उन्होंने बताया घर पर टीकाकरण की सुविधा के लिए नजदीकी टीकाकरण केंद्र या फिर कोविड कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जा सकता है। सी.एम.ओ डा.अखिलेश मोहन ने कहा है की स्वास्थ्य विभाग की इस समय प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक लोगों को जल्दी से जल्दी कोविड रोधी टीके के रूप में सुरक्षा कवच दिया जा सके। इसके लिए विभाग हर संभव सुविधा देने को तत्पर है। जनपद में 52260 वरिष्ठ नागरिक अन्य बीमारियों से ग्रसित कोमोर्बिड हैं। इनमें से जिन लाभार्थियों को दूसरा टीका लगे हुए नौ माह का समय पूरा हो चुका है उन सभी को टीके की तीसरी एहतियाती टीकाद्ध डोज दी जा रही है। 13 हजार ऐसे वरिष्ठ नागरिक दूसरी डोज के बाद नौ माह का समय पूरा कर चुके हैं इन सब को एहतियाती टीका लगाया जा रहा है। अब तक 42930 वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती डोज दी जा चुकी है। वरिष्ठ नागरिक अपने घर पर ही स्वास्थ्य विभाग से निशुल्क टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए परिवार का कोई सदस्य नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर जानकारी दे दे या फिर कंट्रोल रूम पर फोन करके अपनी जरूरत बता दें। स्वास्थ्य विभाग उनके घर पर ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया 15 से ऊपर के 66.61 किशोरों को पहली डोज दी जा चुकी है। बचे हुए टारगेट को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। सी.एम.ओ ने कहा वरिष्ठ नागरिकों के अलावा यदि कोई दिव्यांग है जो टीकाकरण केंद्र तक जाने में असमर्थ है घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकता है।
No comments:
Post a Comment