आरोपी फकीर की तलाश करने में जुटी पेशावर पुलिस।
पेशावर, एंजेसी 11 फरवरी (CY न्यूज) लोग बेटे की चाह में कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते है पाकिस्तान के पेशावर में एक महिला को बेटा चाहिए था। इस चाहत का जिक्र उसने आस-पड़ोस में किया तो किसी ने उसे बताया कि इलाके के ही पीर पर बैठने वाले खादिम बहुत पहुंचे हुए फकीर हैं वो जो चाहें कर सकते हैं। फिर क्या था महिला खादिम तक पहुंची और उसे बेटे पाने की चाहत बता दी। उस खादिम ने भी दावा किया कि इस बार तुम्हें बेटा ही होगा। और कुछ झाड़फूंक करके उस महिला के माथे पर कील ठोक दी। कील ठोकते हुए कहा कि जा अब 100 परसेंट तुझे लड़का ही होगा। मामला पुलिस में पहुंचने पर अब पुलिस फकीर को तलाश कर रही है। पेशावर में रहने वाली महिला के पहले से तीन बेटियां है और परिवार की तरफ से बेटे को लेकर उसपर दबाव बनाया जा रहा था खुद महिला का शौहर चाहता था कि उसके बेटा हो। जिसके लिए उसने पत्नि को धमकी दी थी कि अगर इस बार लड़का नहीं हुआ तो तुझे छोड़ दूंगा इस धमकी से महिला इतनी डरी हुई थी कि वो अब किसी भी हाल में लड़का ही चाहती थी। जिसके लिए वो इलाके के ही पीर पर रहने वाली खादिम के पास पहुंच गई उसने झाड़-फूंक की और कहा कि ये एक पढ़ी हुई कील है जिससे अगर शरीर पर ठोंक दिया जाए तो शर्तिया लड़का ही होगा महिला के पास कोई विकल्प नहीं था उसने हामी भर दी और उस शख्स ने वो कील महिला के माथे पर ठोंक दी और कहा कि अब मुझे 100 परसेंट यकीन है कि तुझे लड़का ही होगा। कील ठोकने के बाद जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसे पाकिस्तान के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला का इलाज अस्पताल के न्यूरोलाजिस्ट डा.हैदर सुलेमान ने करना शुरु किया। महिला ने ये भी बताया कि ये कील उसके माथे पर घर में ही ठोकी गई थी। महिला की हालत पर डॉक्टर का कहना है कि जो कील महिला के माथे पर ठोंकी गई है वो जानलेवा है और शबाना की खोपड़ी में घुस गई है मगर गनीमत है कि ये कील अंदर दिमाग तक नहीं पहुंची है।
सिर में कील ठोक कर हो गया फरार:
अब पाकिस्तान पुलिस ने इस आरोपी खादिम को तलाशना शुरु कर दिया है जो ये कारनामा करने के बाद से फरार है। वहीं जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो उस शख्स को तो तलाश ही रहे हैं मगर इस बात की भी जांच करेंगे कि डॉक्टर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी। वहीं इस बात की भी तफ्तीश करेंगे कि महिला ने खुद ही सिर में कील ठोकी है या फिर किसी और ने।
No comments:
Post a Comment