Saturday, 12 February 2022

फोम हाउस में लगी भीषण आग।

मेरठ 11 फरवरी (CY न्यूज) मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म के पास जिया फोम हाउस की दूसरी मंजिल के बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड व नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम की आधा दर्जन गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गोदाम की तीसरी मंजिल पर मालिक शहजाद ने कबूतर भी पाल रखे थे। वहीं आग की चपेट में आने से दो कबूतर की मौत हो गई।फायर ब्रिगेड इंस्पेक्टर शांतनु कुमार यादव का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग पर काबू पा लिया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...