Saturday, 12 February 2022

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का गोली लगा शव।

मेरठ 11 फरवरी (CY न्यूज) एस.एस.पी आवास के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मारुति 800 कार में गोली लगा शव मिला। गोली बुज़ुर्ग के सिर से पार होते हुए कार की छत चिर बाहर निकली। गोली शव के पास से और कार के अंदर से पिस्टल बरामद हुई।अज्ञात बुज़ुर्ग की शिनाख्त कराने का पुलिस प्रयास कर रही है।एस.एस.पी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी और यह मामला थाना लालकुर्ती के एस.एस.पी आवास के पास का है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...