Saturday, 12 February 2022

लगातार पांच दिन की बंदी ने बैंक ग्राहकों को परेशानी में डाला।

 

मेरठ/सरधना 12 फरवरी (CY न्यूज) विधानसभा चुनाव के चलते लगातार पांच दिन तक बैंक बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक बंदी के साथ साथ-साथ लगातार चार दिन तक चलने वाले अधिकांश ए.टी.एम में पैसों की भी किल्लत होने लगी है। शनिवार को नगर के अधिकांश ए.टी.एम कैशलेस नजर आए। जिससे ए.टी.एम धारकों को एक ए.टी.एम से दूसरे ए.टी.एम पर भटकना पड़ा। बताया गया है कि बैंक में तैनात कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण लगातार तीन दिन और उसके बाद माह दूसरा शनिवार व रविवार अवकाश होने के कारण बैंक लगातार पांच दिन बंद रहने का संयोग बन गया। बैंक बंदी से पूर्व उच्च अफसरों द्वारा ए.टी.एम में पर्याप्त धनराशि रखवाने का वादा किया। लेकिन बैंक बंद के तीसरे दिन अधिकांश ए.टी.एम कैशलेस नजर आए। इससे उपभोक्ताओं को भटकना पड़ रहा है। हालांकि अधिकारी इस समस्या का समाधान कराने के लिए प्रयासरत रहे हैं। लेकिन लगातार पांच दिन की बंदी के कारण बैंक से संबंधित कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इस संबंध में सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी, कपड़ा उद्योग से जुड़े राजीव जैन, अंबिका गैस एजेंसी के संचालक हिमांशु गोयल आदि से बात की गई तो उन्होंने बैंकों और ए.टी.एम के बंद होने पर भारी परेशानी होने की बात कहीं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...