Tuesday, 15 February 2022

सेल्फी ने ले ली चार युवकों की जान।

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक।


गुरुग्राम (एजेंसी) 15 फरवरी (CY न्यूज) दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई। हादसे के वक्त जन शताब्दी एक्सप्रेस जयपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि चार युवक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल से ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। शवों की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। घटना मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे हुई। शव क्षत-विक्षत होने से पहचान करने में परेशानी हो रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...