Tuesday, 15 February 2022

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

मेरठ/सरधना 15 फरवरी (CY न्यूज) थाना सरधना क्षेत्र के मुल्हेड़ा गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद परिजनों में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पी.एम के लिए भेज दिया है।सरधना के मुल्हेडा गांव में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर शाम की है जब प्रिंस बागड़ी नामक युवक ने कमरे का दरवाजा बंद करके घटना को अंजाम दिया। घटना के समय वह घर में अकेला था। पंखे में रस्सी बांधकर उसने मौत को गले लगा लिया। कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके शव को नीचे उतारा गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रिंस शोभायात्रा में झांकी निकलने के काम से जुड़ा था। चर्चा है कि वह अपने साथ काम करने वाली एक लड़की से परिजनों की मर्जी के बैगर शादी करना चाहता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...