11वीं मंजिल से कूदकर दी जान।
गाजियाबाद 16 फरवरी (CY न्यूज) गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक फैशन डिज़ाइनर ने 11वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। युवती का नाम आयुषी दीक्षित है। वारदात के वक्त फ्लैट में युवती की मां भी मौजूद थी। आयुषी के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। यह वारदात नंद ग्राम इलाके के राज नगर एक्सटेंशन सृष्टि सोसायटी में हुई। मेरठ के कंकर खेड़ा के रहने वाले सतीश दीक्षित का परिवार सोसाइटी के प्लॉट नंबर 1101 रहता है। सतीश दीक्षित की मेरठ रोड पर अपनी एक फैक्ट्री है। सतीश की बेटी आयुषी नोएडा में गौरव स्टूडियो में फैशन डिज़ाइनर है। जानकारी के अनुसार आयुषी की कंपनी ने पिछले दिनों करीना कपूर की ड्रेस भी डिजाइन की थी।
No comments:
Post a Comment