Wednesday, 16 February 2022

मुरादनगर में अवैध निर्माण प्लाटिंग जोरों पर।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण विकास क्षेत्र में भू-माफियों और अधिकारियों की पांचों उँगली घी में।

मुरादनगर 16 फरवरी (CY न्यूज) राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये अवैध रूप से कृषि भूमि पर कब्जा कर से प्लाटिंग कर भू-माफियाओं द्वारा भूमि विक्रय की जा रही हैं। ऐसे भू-माफियाओं को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने के कारण विभाग कोअच्छी खासी राजस्व की हानि पहुँचाई जा रही है। भू-माफिया धड़ल्ले से अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर सरकार की बदनामी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। विभाग के उच्च अधिकारीगण इस ओर से न मालूम क्यों चुप्पी साधे बैठे है। ज्ञात रहे कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण विकास क्षेत्र मुरादनगर में कृषि भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा बिना नक्शा पास कराये एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन कराये प्लाटिंग कर भूमि का विक्रय कर दिया है और कर रहे हैं।गा.वि.प्रा.विकास क्षेत्र मुरादनगर में भू-माफियाओं द्वारा प्लाॅटिंग कर अवैध रूप से कालोनियों को विकसित किया जा रहा है, और कर रहे हैं। जिससे अवैध कालोनियों में पानी निकासी, सड़क आदि समस्या समुचित रूप से नहीं होगी इसमें भारी संदेह है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को विकास शुल्क आदि भी नहीं मिल पाता है जिससे विभाग करोड़ों रूपये की राजस्व की हानि पहुँची है और राजस्व की हानि पहुँच रही है ?



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...