Saturday, 12 February 2022

पुलिस ने पिठलोकर के जंगल से भारी मात्रा में अवैध असला पकड़ा, एक गिरफ्तार।

मेरठ/सरधना 12 फरवरी (CY न्यूज) सरधना थाना क्षेत्र के पिठलोकर गांव में भारी मात्रा में अवैध असलाह की सूचना पर थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जिसके चलते गांव के जंगल से भारी मात्रा में असलाह बरामद करते हुए मौके से एक युवक को दबोच लिया गया। इस दौरान कई लोग मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। दबोचे गए आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस की गाड़ियों के पीछे ग्रामीण दौड़े, लेकिन थाना पुलिस ने साहस दिखाते हुए सबको उल्टा ही दौड़ा दिया। जिसके बाद युवक से पूछताछ की गई जिसने अपने साथियों के नाम बताएं इसके बाद पुलिस ने अन्य फरार आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही इस गुडवर्क का खुलासा कर सकती है। मौके से पकड़े गए शहजाद पुत्र मारूफ के परिजनों का कहना है कि शहजाद गेहूं के खेत में सिंचाई करने के लिए गया था दोपहर लगभग 2:00 बजे पुलिस उसे उठाकर ले गई उसके परिजनों का कहना है कि शहजाद बेकसूर है। पहले भी शहजाद को थाना भावनपुर पुलिस उसे उठाकर ले गई थी और हथियारों के मामले में ही जेल भेज दिया था। शहजाद 1 महीने पहले ही जमानत पर छूट कर आया था। अब सरधना पुलिस उसे ले गई है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...