मेरठ 14 फरवरी (CY न्यूज) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा सुभारती लॉ कॉलिज में मासिक सुभारती दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें भारत की पहली महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी अब्बक्का को उनके बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर नमन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खालसा हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष हरप्रीत मान, कार्यक्रम अध्यक्ष सुभारती लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा.वैभव गोयल भारतीय, संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार, अभिषेक गोहेत एवं कुलदीप नारायण ने रानी अब्बक्का जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।संस्कृति विभाग के सचिव कुलदीप नारायण ने कहा कि रानी अब्बक्का चौटा ने पुर्तगालियों के साथ युद्ध करते हुए मॉ भारती की सेवा की। उन्होंने रानी अब्बक्का का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभारती लॉ कॉलिज के प्राचार्य डा.वैभव गोयल भारतीय ने कहा कि रानी अब्बक्का ने सशक्त नारी होने का गौरवान्वित उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय नारी ने हर दौर में अपने साहस से देश की सेवा की है। संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार ने बताया कि हर माह सुभारती विश्वविद्यालय में संस्कृति विभाग द्वारा भारत के महापुरूषों एवं वीरांगनाओं की जयंती व पुण्यतिथि सुभारती दिवस के रूप में मनाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि देश को विश्वगुरू बनाने के लिये युवा पीढ़ी में संस्कारों को रोपित करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा अपने समस्त विद्यार्थियों को महापुरूषों के संस्कारों से प्रेरणा दिलाई जा रही है। धन्यवाद ज्ञापन डा.मनोज त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर अभिषेक गोहेत, हर्षवर्धन कौशिक, अमित कुमार, आमिर आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment