Monday, 14 February 2022

वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी का “पुलवामा अटैक“ की तीसरी बरसी पर “श्रद्वान्जलि सभा एवं देशभक्ति से ओतप्रोत ऑनलाईन कवि सम्मेलन“।

देशभक्ति एवं देश प्रेम से बढकर कोई वैलेन्टाईन हो ही नही सकता-डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।


मेरठ 14 फरवरी (CY न्यूज) वेंक्टेश्वरा संस्थान के तत्वॉधान में संचालित डिफैन्स एवं पुलिस कैरियर एकेडमी ’’वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी“ (वियम्पा) में “पुलवामा अटैक की तीसरी बरसी पर इस हमले में मारे गये 40 सी.आर.पी.एफ जवानों को नमन करते हुए दीये जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही देश के एक दर्जन से अधिक विख्यात कवियों ने एक साथ जुडकर अपनी देशभाक्त से ओतप्रोत रचनाऐं सुनाकर उनकों श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति प्रो.पी.के भारती, वियम्पा के सी.ई ओ कर्नल अमरदीप त्यागी, परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव आदि ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। “अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि मातृभूमि से बढकर कोई महबूब नही होता, इसलिए देशभक्ति एवं देश प्रेम सबसे बडा “वेलैन्टाईन“ है। कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी एवं सी.ई.ओ कर्नल अमरदीप त्यागी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, निदेशक एकादमी डा.राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डा.संजय तिवारी, निदेशक दीपक कुमार, निदेशक ब्रजपाल सिंह, कैप्टन आर.बी ढाका, विकास कौशिक, स्वाति काम्बोज, पूजा सिंह, अन्जना, नेहा, ज्योति, आरती, चीनू, डा.संजय तिवारी, तरू सिंघल, विश्वास त्यागी,  मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थि रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...