मेरठ 13 अप्रैल (CY न्यूज़) मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान तहसील बाईपास मवाना से अभियुक्त अनिल पुत्र मांगेराम निवासी मौ.हीरालाल कस्बा व थाना मवाना मेरठ को एक जरीकेन में 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्द थाना हाजा पर मु.अ.सं 127/2022 धारा 60 आबकारी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त अनिल के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1.अनिल पुत्र मांगेराम निवासी मौ.हीरालाल कस्बा व थाना मवाना मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
1.10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1.उ.नि तीर्थपाल सिंह
2.का.1801 शशिकान्त
3.का.3239 देशराज


No comments:
Post a Comment