Thursday, 14 April 2022

14 अप्रैल को होगा तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ।

मेरठ 13 अप्रैल (CY न्यूज़) महानगर के प्रतिष्ठित सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर बुढाना गेट, मेरठ पर तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव समारोह का विधिवत उद्घाटन अखंड ज्योति प्रज्वलित कर किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं नवनिर्वाचित एम.एल.सी डा.धर्मेंद्र भारद्वाज रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में मेरठ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल भजन संध्या का उद्घाटन करेंगे। मंदिर प्रबंधक अनिल पाठक ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन लगभग 4 दशकों से मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाता रहा है। कोरोना काल खंड में यह आयोजन अति सुक्ष्म रूप में किया गया और गत 2 वर्षों में मंदिर की ओर से 251 परिवार को सुखा राशन वितरित कर किया गया था व गत वर्ष 4 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर द्वारा फ्री सेवा दी गयी थीं, लेकिन अब इस वर्ष कोरोना स्तिथियाँ नियंत्रित हैं, तो यह आयोजन पुनः अपने भव्य रूप को प्राप्त करेगा।

तीन दिवसीय समारोह के कार्यक्रम इस प्रकार रहेंगे:

14 अप्रैल को सायंकाल 6.30  उद्धघाटन के उपरांत  हनुमान चालीसा लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा, तत्त्पश्चात भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें देश में विशेष ख्याति प्राप्त कलाकार राजेश पांडेय एवं उनकी मंडली द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। 15 अप्रैल को सांय 6.30 पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा जो कि श्रवण कुमार बेगाना पार्टी द्वारा कराया जायेगा। 16 अप्रैल (जन्मदिवस) को प्रातः 5 बजे ध्वजारोहण, 9.30 बजे हवन, 10.30 सवामणी भोग वितरण किया जायेगा। 12.30 ब्रह्मभोज के उपरांत एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा जो देर रात तक परम्परागत रूप से प्रभु इच्छा तक चलेगा। 16 अप्रैल को ही शाम 6.30 से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा जो हनुमान संकीर्तन मंडल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त आयोजन एवं सुन्दर पुष्प सजावट व बिजली की व्यवस्था युवा मंडल बुढाना गेट के तत्वधान में कराई गई है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...