Friday, 22 April 2022

थाना मवाना पुलिस द्वारा एक अवैध देशी बन्दूक 12 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।


 मेरठ 22 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना मवाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रमोद पुत्र रामपाल निवासी ग्राम कुडी कमालपुर थाना मवाना जनपद मेरठ को ग्राम कुडी कमालपुर से एक अदद अवैध देशी बन्दूक 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त प्रमोद कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पर मु.अ.सं-147/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त प्रमोद कुमार उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः

प्रमोद पुत्र रामपाल निवासी ग्राम कुडी कमालपुर थाना मवाना जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः

एक अदद अवैध देशी बन्दूक 12 बोर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1.उ.नि. जगवीर सिंह  तैनाती थाना मवाना मेरठ।

2.म.उ.नि'अंजुम आरा तैनाती  थाना मवाना मेरठ।

3.का.1309 अमित कुमार तैनाती थाना मवाना मेरठ।

4.म.का.583 रौनक पवांर तैनाती थाना मवाना मेरठ।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...