मेरठ 15 अप्रैल (CY न्यूज़) प्रदेश सरकार ने शुक्रवार सुबह कई जिलों के जिलाधिकारी के तबादले किए हैं। इसमें मेरठ के जिलाधिकारी के.बालाजी को भी प्रतीक्षारत कर दिया गया है। उनके स्थान पर सिद्धार्थनगर के डी.एम दीपक मीणा को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। दीपक मीणा मेरठ के 60वें जिलाधिकारी होंगे। बता दें कि के.बालाजी मेरठ में 13 सितंबर 2020 से तैनात थे। अपनी तैनाती के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव, एम.एल.सी चुनाव कराए।/बताया गया कि के.बालाजी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने शासन में फाइल लगाई है। इसलिए अभी प्रतीक्षारत रखा गया है। नवनियुक्त डी.एम दीपक मीणा का पश्चिमी यू.पी से गहरा नाता मेरठ के नए डी.एम बने 2011 बैच के आई.ए.एस दीपक मीणा का पश्चिमी यू.पी से गहरा नाता रहा है। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 2012 में अलीगढ़ में हुई थी। इसके बाद ये आजमगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट बने। यहां के बाद फिर अलीगढ़ में कुछ महीने के लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे। 14 अगस्त 2014 से 10 अक्टूबर 2014 तक सी.डी.ओ बुलंदशहर रहे। 19 अक्तूबर 2014 से 12 अप्रैल 2015 तक सी.डी.ओ अलीगढ़ रहे। यहां के बाद सी.डी.ओ आगरा, मैनपुरी और सहारनपुर रहे। 26 अप्रैल 2017 को श्रावस्ती जिले के डी.एम बने और 8 जून 2019 को सिद्धार्थ नगर के डी.एम बने। दीपक मीणा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले है। उन्होंने आई.आई.टी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल में बी.टेक किया है। मेरठ के नगर आयुक्त का भी तबादला कर दिया गया है। नगर आयुक्त मनीष बंसल को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment