Saturday, 16 April 2022

ऑनलाइन दवाई बेचने की आड़ में लोगों को नकली दवाइयां बेची जा रही।

समाप्त हो रहा दवा कारोबार, आजीविका में आ रही परेशानी।

मेरठ 15 अप्रैल (CY न्यूज़) जिला मेरठ केमिस्ट एवं ड्रग्स एसोसिएशन के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन मेट्रो इंटरप्राइजेज खैर नगर में किया गया। इस दौरान जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन दवाई बेचने की आड़ में लोगों को नकली दवाइयां बेची जा रही है, उनकी प्रदेश सरकार से मांगे की ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने कहा कि ऑनलाइन बिक्री के विरोध में 18 अप्रैल को शाम को 6 बजे से 8 बजे तक चेंबर ऑफ कॉमर्स हनुमान चौक पर एक बैठक दवा विक्रेताओ की बुलाई गई है, उन्होंने कहा कि डा. अपने क्लीनिक में दवाई बेच रहे हैं अस्पतालों में मनमाने ढंग से दवाइयों की बिक्री परिजनों की जा रही है, उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री के कारण दवा व्यापार खत्म होता जा रहा है जिस कारण उनके सामने आजीविका का पालन करने में काफी परेशानी आ रही है, उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दवाइयों की  बिक्री लेकर 23 और 24 अप्रैल को बनारस में होने वाले ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान नरेश कुमार, मनोज अग्रवाल मनोज शर्मा, ललित गोयल, अंकुर साहरण, धनंजय सिंह, राजेश कुमार मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...