Saturday, 16 April 2022

छुट्टी पर आए सूबेदार को गांव के दबंगों ने मारपीट कर किया घायल।

मेरठ/सरधना 15 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना सरधना क्षेत्र के गांव छबड़िया निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र गंगा शरण शर्मा ने बताया कि वह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनात है। कुछ दिन पहले वह 55 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया है। शुक्रवार को उसके पड़ोसियों ने घर के सामने कूड़ा गोबर पुले आदि सामान उसके घर के सामने डाल दिया गया। इससे पहले भी यह लोग उसके घर के सामने कूडा कचरा डालते चले आ रहे हैं। उसने जब इस बात का विरोध किया तो पड़ोसियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई है दाहिने हाथ में भी काफी गंभीर चोट है। पीड़ित सैनिक ने बताया कि हमला करने वालों में संजय पुत्र राजवीर नितिन पुत्र विजय सुशील पुत्र सतवीर नरेंद्र पुत्र धनवीर शामिल थे पीड़ित सूबेदार ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की पुलिस ने घायल सैनिक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...