मेरठ/सरधना 15 अप्रैल (CY न्यूज़) हौंडा सिटी कार की टक्कर से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने भागने का प्रयास किया तो लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया घायल बच्चे को पहले स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार व उस के चालक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार नोएडा के निकट मकनपुर से एक परिवार होंडा सिटी कार संख्या यू.पी 14 सी.वी 4114 में सवार होकर थाना सरधना क्षेत्र के गांव कालंद में अपनी रिश्तेदारी में एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए आया था। प्रोग्राम से वापस लौटते समय जैसे ही कार सरधना में तहसील रोड पर होली का भवन के निकट पहुंची तभी सड़क पार कर रहे 6 वर्षीय बच्चे को कार की टक्कर लग गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों ने उसे घेर लिया और तकियाकेत चौक के पास आकर पकड़ लिया। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्होंने कार चालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। इस दौरान नवनियुक्त बस स्टैंड चौकी प्रभारी सूर्यदीप सिंह की लोगों से जमकर नोकझोंक भी हुई। आसपास के लोगों को गलतफहमी हुई कि पुलिस कार चालक को बचाना चाहती है जबकि पुलिस उसे थाने पहुंचा रही थी इसी को लेकर दोनों के बीच गलतफहमी हुई बाद में मामला क्लियर होने पर लोग शांत हुए। घायल बच्चे को उपचार के लिए ईश्वर नर्सिंग होम भेजा गया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि घायल बच्चा तहसील रोड निवासी नवाबुद्दीन का 6 वर्षीय पुत्र शहरान है। शहरान के सर और पैर में चोट बताई गई है। कुछ गणमान्य लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रहे थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...


No comments:
Post a Comment