Friday, 15 April 2022

आग का गोला बनी इको स्पोर्ट्स कार।


मेरठ 14 अप्रैल (CY न्यूज़) गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के सोफिया स्कूल के पास सडक पर खडी नयी इको स्पोर्ट्स कार में अचानक आग लगने से जलकर राख हो गयी। वहां से गुजर रही छात्राएं आग की लपटें देख घबरा गयी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग को बुझाया। सोफिया स्कूल के पास कार के गैरेज है। जहां पर वाहनों को ठीक किया जाता है। गुरुवार को स्कूल से 10 मीटर की दूरी पर वहां खड़ी एक इको स्पोर्ट्स कार में अचानक आग लग गयी। थोडी देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों को आग को अपने स्तर से बुझाने का प्रयास किया। लेकिन विफल होता देख दमकल विभाग को आग की जानकारी दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग बुझाई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी चालक कार में अंदर था। कार में आग उठते देख चालक कार ने कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि कार में आग शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खामी के कारण लगी थी। कार के चालक ने फायर ब्रिगेड की टीम को बताया कि कार में आगे से इंजन की वायरिंग शॉर्ट हो गई है। वायरिंग शॉर्ट होने के कारण ही आग अंदर चली गई और डीजल ने आग पकड़ ली। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...