मेरठ 14 अप्रैल (CY न्यूज़) कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की शिवलोक पुरी कॉलोनी में शराब पीने से मना करने पर पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद थाने पहुंचकर समर्पण कर दिया। मृतका सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। शिवलोक पुरी कॉलोनी निवासी देवेंद्र पुत्र नत्थू सिंह ने 13 साल पहले श्रद्धापुरी सेक्टर 3 की प्रतिमा से लव मैरिज की थी। प्रतिमा सरधना क्षेत्र के नानू गांव में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थी। मृतका के भाई विशाल ने बताया कि आरोपी देवेंद्र शराब पीता था। शराब पीने का विरोध करने पर देवेंद्र अपनी पत्नी को धमकी देता था और मारपीट करता था। गुरुवार को भी आरोपी ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। प्रतिमा ने अपने पति को शराब पीने से मना किया। विवाद बढ़ने पर प्रतिमा ने अपने पति देवेंद्र को थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्साए देवेंद्र ने अपने अपनी पत्नी पर हथोड़े से वार किए और इसके बाद चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। खून से सना चाकू और खून से लथपथ कपड़ों के साथ आरोपी कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी देकर समर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस आरोपित के घर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। प्रतिमा का बेटा आशु सरकारी स्कूल में पढ़ता है। एस.पी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके से चाकू और हथोड़ा बरामद कर लिया है। विशाल ने दहेज के लिए अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...

No comments:
Post a Comment