मेरठ 14 अप्रैल (CY न्यूज़) वाछिंत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर खास की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं 20/2022 धारा 395/412/120वी भादवि में वाछिंत अभियुक्त दिलशाद पुत्र इन्साद निवासी 117 मुमताज नगर इस्तेफाक नगर (शौकत कालोनी) बाँस वाली गली के सामने वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, को निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
दिलशाद पुत्र इन्साद निवासी 117 मुमताज नगर इस्तेफाक नगर (शौकत कालोनी) बाँस वाली गली के सामने वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
आपराधिक इतिहास का विवरणः
मु.अ.स 20/2022 धारा 395/412/120वी भादवि थाना फलावदा जनपद मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.वरूण शर्मा, थानाध्यक्ष थाना फलावदा मेरठ।
2.व.उ.नि.नरेन्द्र सिंह थाना फलावदा मेरठ।
3.का.1341 अमित कुमार थाना फलावदा मेरठ।


No comments:
Post a Comment