औरैया/बेला (संवाददाता विपिन गुप्ता) 23 अप्रैल (CY न्यूज़) विकास खण्ड सहार की पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं कन्या इण्टर कॉलेज याकूबपुर औरैया की संस्थापक व शिव इण्टर कॉलेज याकूबपुर औरैया रहे नेता मुलायम सिंह की निकट सहयोगी रहे स्व.आछेलाल वर्मा की धर्मपत्नी जय देवी वर्मा पूर्व ब्लॉक प्रमुख के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। जय देवी वर्मा का जीवन अत्यन्यत ही सादगी पूर्ण रहा। इतने बड़े पद पर रहने के बाबजूद भी उन्होंने कभी अपने पुराने दिनों को नहीं भूला और साथ ही सदा सामान्य जीवन जिया। यहाँ तक कि कहा जाता है कि जब वह ब्लॉक प्रमुख के पद पर थी। तो कभी-कभी खण्ड विकास अधिकारी को उनके हस्ताक्षर लेने के लिए खेतों तक पर जाना पड़ता था। उनकी सादगी उनकी पहचान थी। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। उनके बेटों में सबसे बड़े बेटे अमर सिंह बैंक कर्मी का पूर्व में ही बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके दूसरे बेटे रविन्द्र राजपूत (रवि) पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के प्रदेश अध्यक्ष व अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा समाजवादी पार्टी औरैया के जिला उपाध्यक्ष हैं। एवं उनकी पत्नी नीलम राजपूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कन्या इण्टर कॉलेज याकूबपुर की प्रधानाचार्या हैं। तथा उन्नति सिंघवा लक्ष्य राजपूत उनके बेटे हैं। वहीं सबसे छोटे बेटे कमलेश कुमार अवन्ति बाई कन्या जूनियर हाई स्कूल याकूबपुर में लिपिक व उनकी पत्नी नीतू राजपूत अध्यापिका हैं, एवं उनकी एक बेटी रौनक को छोड़ गई हैं। इसके अलावा राम स्वरूप, राम प्रसाद, अनिल कुमार व दयाराम, राम औतार परिवारी भी अपने आपको अकेला महसूस कर रहे हैं। जय देवी वर्मा के निधन की सूचना मिलने पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लग गया। जिसमें सोबरन सिंह वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, डॉ.नितिन वर्मा, सुशील वर्मा, नृपेन्द्र यादव, मूलचन्द्र पाल, रवि पाल, अशोक कुमार, दिनेश वर्मा (गुड्डू), रमेश दिवाकर आदि के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे व उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment