Thursday, 14 April 2022

अंबेडकर भवन में किया बाबा साहब की जयंती का आयोजन।

मेरठ 14 अप्रैल (CY न्यूज़) 132 करोड़ भारतवासियो के उत्थान में नींव के आधार स्तंभ, संविधान निर्माता, शिक्षाविद्, प्रथम कानून मंत्री परम श्रद्धेय डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सिवालखास विधानसभा के सरूरपुर खुर्द ग्राम के अंबेडकर भवन बाबा साहब की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी, एस.एच.ओ दिनेश प्रताप सिंह ग्राम प्रधान बोबी, जगदीश प्रमुख, कुंवरपाल सिंह, नरेश चौधरी, देवेंद्र प्रजापति, राकेश, अनुप एवं सैकड़ों अंबेडकर अनुयायियों ने विचार रखे। इस दौरान भामसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुए कहा बाबा साहब एक समाज के नहीं सर्वसमाज के थे। उन्होंने शोषितों, वंचितों के उत्थान के लिये लड़ाई लडी और कई जातियों को समाज की मुख्यधारा से जोडने का काम किया बाबा साहब आरक्षण के जनक थे। इस दौरान सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और केक काटकर बाबा साहब को शत-शत नमन किया।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...