Thursday, 14 April 2022

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर किया ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन।

मेरठ 14 अप्रैल (CY न्यूज़) पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता स्थापित करने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का योगदान विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया समाज में समरसता स्थापित करने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अमूल्य योगदान है। डॉक्टर अंबेडकर समाज सुधारक संविधान निर्माता शिक्षाविद विधिवेत्ता थे। डॉक्टर अंबेडकर भेदभाव मुक्त समाज की स्थापना की, उन्होंने समाज में समानता और भाईचारा स्थापित करने के लिए अनेक प्रयास किए। उन्हीं के प्रयासों का परिणाम था कि समाज से अस्पर्शता जैसी सामाजिक बुराई का अंत हो गया। मुख्य अतिथि डा.मनीष कुमार असिस्टेंट ऑफिसर राजनीति शास्त्र विभाग शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज रहे। उन्होंने बताया डा.अंबेडकर आज की युवा पीढ़ी के लिए स्त्रोत है। उन्होंने हमें बताया है शिक्षित बनो, संगठित रहो और अपने विकास के लिए प्रयास करो। सभी लोगों को डॉक्टर अंबेडकर के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक डा.राजकुमार ने कहा डॉक्टर अंबेडकर किसी एक के नहीं थे वो दलित शोषित वंचित पीड़ित की सशक्त आवाज थे, उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया। समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा डॉक्टर अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए हमें अभी भी साथ मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एस.के शर्मा, प्रिंस अग्रवाल, गुड्डन सिंह, आंचल, शिवकुमार, सुमित कुमार, लक्ष्मी शर्मा, विपुल सिंघल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...