मेरठ 14 अप्रैल (CY न्यूज़) हिन्दू नववर्ष एवं बैसाखी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर गढ रोड स्थित सोमदत्त विहार आवासीय सोसाइटी में चल रहे दो दिवसीय समारोह का गुरवार यज्ञ, हवन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ समापन। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्याअर्पण कर किया। आज प्रात हुए हवन में मुख्य यजमान के रूप में किशोर वाधवा, प्रदीप शर्मा, अनंजय सिंह, विकास यादव, दीपक सिंह, अर्पित रस्तौगी, राजीव मिततल, नवनीत गुप्ता आदि परिवार सहित सम्मलित हुए। गतरात्रि में हुए हवन पूजन के कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर शामिल रहे। जिनका स्वागत सोमदत्त विहार आवासीय सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पटका पहना कर किया। हवन एवं यज्ञ के उपरांत हिन्दू नववर्ष वार्षिक यज्ञ एवं डा.भीमराव अंबेडकर जयन्ती समारोह मनाया गया। जिसमें उपस्थितगढ ने संविधान रजियता डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम के अन्त में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सोमदत्त विहार आवासीय सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी, आई.एस.के सिंह, अनंजय सिंह, विकास यादव, दीपक सिह गौरव त्यागी, रजत त्यागी, सुमन त्यागी, कुमुद त्यागी, मीनाक्षी शर्मा, अन्नपूर्णा सिंह, स्वाति चौहान, डा.हेमन्त, मोहित शर्मा, प्रदीप शर्मा, नरेन्द्र चौहान, पी.पी.एस तोमर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...


No comments:
Post a Comment